स्टेज पर दूल्हे के सेहरे से दोस्त कर रहा था छेड़छाड़, फिर देखिए दूल्हे का गुस्सा
Nov 23, 2022, 08:09 AM IST
Bridegroom Viral Video: शादी, विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन के साथ छोटा-मोटा मजाक आम बात है. लेकिन मजाक की कोई सीमा होनी चाहिए. अब इस वीडियो में देख लीजिए. स्टेज पर बैठे दूल्हा दुल्हन पर न्यौछावर हो रही थी. इसी दौरान दूल्हे का एक दोस्त दूल्हे के पीछे खड़ा होकर उसके सेहरे से छेड़छाड़ करते हुए उसे परेशान करने लगा. एक दो बार तो दूल्हे ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब दूल्हे को गुस्सा आया तो देखिए क्या हुआ.