Vrial Video: दुल्हन के साथ डांस करते हुए दूल्हे ने दिखाया स्टाइल और हो गया कांड
Dec 31, 2022, 06:27 AM IST
Bride Bridegroom Fell While Dancing: शादी-विवाह के मौके पर नाच-गाना ज्यादातर सभी को अच्छा लगता है. बराती और घर वाले तो डांस करने का मौका चूकते ही नहीं लेकिन कई बार दूल्हा-दुल्हन भी उत्साहित होकर डांस करने लगते हैं. लेकिन इस वीडियो में दुल्हन के साथ डांस करते हुए दूल्हे को स्टाइल मारना भारी पड़ गया. देखें दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो.