Viral Video: रील के चक्कर में बहन की विदाई भी हुई नाटक, वीडियो देख आएगी हंसी
Marriage Viral Video: रील का वायरस हर जगह और हर रिश्ते में फैलता जा रहा है. कभी बहन की विदाई का भावुक कर देने वाला पल भी अब रील की जद में आ चुका है. इस वीडियो में देखिये बहन की विदाई पर भाई-बहन रील के लिए बाकयदा परफॉर्मेंस दे रहे हैं.