बसपा मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो ने लखनऊ नगर निगम चुनाव पर BJP को घेरा
Apr 27, 2023, 20:09 PM IST
बसपा मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो से खास बातचीत. बानो ने कहा, पुराने मेयर से जनता को कुछ नहीं मिला. नए प्रत्याशी से जनता को बहुत उम्मीद है. बीजेपी वादे बहुत करती है, पूरे नहीं करती. बीजेपी को ध्वस्त करेंगे, बसपा का परचम लहराएंगे.