Budaun Video: बदायूं केस के वादी को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली
Budaun Video: बदायूं केस के वादी मुकेश पटेल ने पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया है. मुकेश पटेल का कहना है कि उन्हें बार-बार धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है. वादी ने इस संबंध में पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है. उन्होंने बताया कि धमकियों के बावजूद उन्हें न्याय के लिए लड़ाई जारी रखनी है. मामले को लेकर प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. वादी ने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.