इंसाफ के लिए गए दलित को चौकी इंचार्ज ने पट्टों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
सिसैया गांव के रहने वाले पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बेचारा शिकायत लेकर कार्यवाही की आस में पुलिस चौकी पहुंचा तो दरोगा जी का दिमाग पहले से गर्म था. बिना कुछ जाने चौकी इंचार्ज ने पट्टा हाथो में लेकर उसपर टूट पड़े. देखते ही देखते उसपर अनगिनत पट्टे बरसाए.