Budaun: दहेज के लिए पति ने पत्नी के साथ की हैवानियत, वीडियो बनाकर ससुराल वालों को भेजा
Nov 16, 2022, 10:52 AM IST
Budaun Crime News: बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के बारा चिल्ला गांव में दहेज के लिए पत्नी को बुरी तरह पीट कर उसका वीडियो बनाकर ससुराल वालों को भेजने का मामला सामने आया है। पीड़ित विवाहिता के पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी इर्रम की शादी एक साल पहले आसिफ अली से की थी. अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन ससुराल वाले और दहेज की मांग करने लगे और फिर थोड़े दिनों बाद उनकी बेटी इर्रम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अब इर्रम का पति दो लाख रूपए और कार की मांग कर रहा है. इसके लिए उसने इर्रम के साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर हमें भेजा है. वहीं पीड़ित के पिता के मुताबिक पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है.