Budaun Accident: ट्रक और टेंपो में भीषण टक्कर से सड़क पर मची चीख पुकार, देखें हादसे बाद की भयावह तस्वीरें
Budaun Accident News: बदायूं में सिविल लाइन थाना इलाके के एचपी इंटरनेशनल स्कूल के सामने ट्रक और टेंपो में भीषण टक्कर हो गई. हादसे के बाद सड़क पर भयावह तस्वीरें थी. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टेंपो दातागंज से सवारियां भरकर बदायूं जा रहा था. कई कॉल्स के बाद भी एंबुलेंस मौके पर आधा घंटे में पहुंची तब तक कई घायलों का काफी खून बह चुका था.