Budaun Video: बिजली कनेक्शन काटने पर आगबूबला हुई महिला, कर्मचारी को दौड़ाकर चप्पलों से पीटा
Jan 09, 2025, 17:14 PM IST
Budaun Video: बदायूं में विद्युत संविदा कर्मचारी थाना वजीरगंज के ग्राम रोटा में सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार करने राजस्व टीम वसूली के लिए पहुंची थी. यहां बकाया बिल को जमा करने के बाद बिजली केबल काट दिया गया.जिसके बाद युवक की पत्नी ने बिजली विभाग कीट टीम को मारने लगी. विशाल कुमार की पत्नी ज्योति ने चप्पल निकालकर कर्मचारियों के ऊपर मारपीट करना शुरू कर दिया. देखें वीडियो.