Buddha Purnima 2024: कब है बुद्ध पूर्णिमा? स्वर्ग की भद्रा के साथ तीन शुभ योग, ये उपाय कर लिए तो होगी धनवर्षा
Buddha Purnima 2024: हर साल बुद्ध पूर्णिमा वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस दिन वैशाख पूर्णिमा का व्रत और स्नान-दान भी होता है. इसका महत्व हिंदू और बौद्ध दोनों धर्मों में है. इस साल की बुद्ध पूर्णिमा के दिन 3 शुभ योग तो बन रहे हैं लेकिन उस दिन स्वर्ग की भद्रा भी है. इस रिपोर्ट में देखें इसके संयोग, महत्व और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय.