Budget 2023 Halwa Ceremony: वित्त मंत्रालय में पूरी हुई बजट से पहले की `हलवा सेरेमनी`, जानिए क्या है प्रथा
Jan 26, 2023, 17:54 PM IST
Budget 2023 Halwa Ceremony: देश के बजट जैसे बड़े इवेंट के लिए दस्तावेजों की छपाई से पहले इस सेरेमनी का आयोजन किया जाता रहा है. इस परंपरा के तहत वर्तमान वित्त मंत्री खुद बजट से जुड़े कर्मचारियों, बजट की छपाई से जुड़े कर्मचारियों और वित्त अधिकारियों को हलवा बांटते हैं.