Economic Survey: क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे, बजट से पहले क्यों किया जाता है पेश, जानिए आसान भाषा में
Feb 02, 2023, 15:13 PM IST
Economic Survey: हर साल 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाता है, लेकिन आम बजट पेश होने के पहले संसद में एक और दस्तावेज पेश किया जाता है. इस दस्तावेज को इकोनॉमिक सर्वे कहते हैं. अब इकोनॉमिक सर्वे क्या होता है? इसे बजट के पहले ही क्यों पेश किया जाता है? इसे कौन बनाता है और बजट से इसका क्या रिश्ता है? इकनोमिक सर्वे की इन सारी क्वेरीज की जानकारी जानक्वेरी के आज के इस अंक में आपको जानने को मिलेगी.