Budget 2024 में टैक्स स्लैब में बदलाव पर नहीं है संतुष्ट तो सुनें निर्मला सीतारमण का ये जवाब
Budget 2024 Tax Slab: बजट 2024 पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस वार्ता कर बजट को लेकर पत्रकारों के विभिन्न सवालों का जवाब दिया. टैक्स स्लैब और अन्य बदलावों पर वित्त मंत्री ने कहा, "यह सिर्फ इसलिए नहीं है कि हमने इस बजट में इसका जिक्र किया है, बल्कि टैक्स का दायरा बढ़ाने का प्रयास कुछ ऐसा है जो हम बार-बार कहते रहे हैं, कि भारत का टैक्स दायरा इसे बढ़ाना होगा." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गैर-कर राजस्व जुटाना भी सरकार का मकसद है.