बजट से उम्मीद : महिला उद्यमियों को वित्त मंत्री से कोविड छूट की आस
Jan 31, 2023, 16:09 PM IST
BUDGET VIDEO : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद महिला हैं, ऐसे में महिलाओं को आम बजट 2023 में कुछ ज्यादा ही आस है. प्रिस्टीन हेल्थकेयर की कोफाउंडर डॉ. गरिमा साहनी ने कहा कि कोरोनाकाल में महिलाओं ने काफी संकट झेला है, लिहाजा उन्हें कोविड इनसेंटिव मिलना चाहिए.