Mercury Transit 2023: कल से बुध ग्रह बदल रहे अपनी चाल, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल
Mercury Transit in Libra 2023: ग्रहों के राजकुमार बुद्ध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते रहते हैं और इस बार उनका यह राशि परिवर्तन नवरात्र के दौरान हो रहा है. बुद्ध 19 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर करेंगे. बुद्ध का यह गोचर रात 1: 23 मिनट पर होगा. और फिर 6 नवंबर तक तुला राशि में ही रहेगा. और बुद्ध का यह राशि परिवर्तन नवरात्रि के दौरान हो रहा है इसलिए कई राशियों पर इसका बहुत ही शुभ प्रभाव पड़ने वाला है.