Video: हाथों में मशाल लेकर भक्ति गीतों की धुन पर नाचे लोग...देखिये कैसे मनाते हैं बूढ़ी दिवाली
Budhi Diwali 2024: जौनसार बावर में ठीक एक महीने बाद दिवाली मनाई जाएगी. जिसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है. लेकिन कुछ गांव ऐसे है जहां चालदा महासू महाराज प्रवास पर हैं, वहां इसी दिवाली को धूम धाम से मनाया जा रहा है. वीडियो दसऊ गांव से है जहां चालदा महासू महाराज विराजमान हैं वीडियो में देखिये कैसे भक्त हाथो में बिमल की लकड़ी से बनी मशाल जिसे ओला भी कहा जाता है, लेकर पहाड़ी क्षेत्रों को प्रमुख त्योहार बूढ़ी दिवाली मना रहे हैं.