Moradabad: कसाई के हाथों में चाक़ू देख बिदका भैंसा, स्कूटी के साथ कसाई का तोड़ा हाथ: Watch Video
Jul 03, 2023, 12:49 PM IST
Moradabad Viral Video: मुरादाबाद की तंग गलियों में कुर्बानी के लिए लाए गए भैंसे ने खूब आतंक मचाया. दरअसल कसाई के हाथों में चाकू देख भैंसा बिदक गया और उसके बाद स्कूटी से बंदा भैंसा (Bufallo) स्कूटी को लेकर गली में दौड़ पड़ा इस हादसे में कसाई को गंभीर चोट आई. Watch Video