Viral Video: भैंस ने शेर को नानी याद दिलाई, सींगों पर उठाकर बनाया फुटबॉल
Lion and Buffalo Fight Video: कहते हैं शेर जंगल का राजा होता है. लेकिन भैंस जैसा जानवर भी शेर पर गुस्से में भारी पड़ सकता है. इस वीडियो में देखिये जब एक शेर भैंस का शिकार कर रहा था तो अपने साथी को खतरे में देख दूसरी भैंस शेर के लिए यमराज बन गई. भैंस ने शेर को अपने सींगों पर उठा-उठाकर जमीन पर कई बार पटक कर मारा.