नेशनल हाइवे जाम कर दौड़ाईं भैंसा बुग्गी, देखें कैसे हुड़दंगी उड़ा रहे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
कुलदीप चौहान/बागपत: यूपी के बागपत में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं. नेशनल हाईवे पर भैंसा बुग्गी दौड़ाई गई. दौड़ के दौरान हाइवे पर बड़ा हादसा हो सकता था. भैंसा बुग्गी दौड़ के नाम हुड़दंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रमाला थाना क्षेत्र के बिराल ओर रमाला गांव के बीच का बताया जा रहा.