Wild Life Viral Video: अपने बच्चे को बचाने के लिए आखिरी सांस तक शेरों से लड़ती रही भैंस, मां की ममता का बेजोड़ वीडियो
Buffalo Fight With Lions: किसी ने सच ही कहा कि इस संसार मां के बराबर कोई नहीं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक जंगली भैंस अपने बच्चे को बचाने के लिए शेरों के झुंड का काफी देर तक सामना करती हैं, लेकिन शेरों की संख्या ज्यादा होने की वजह से आखिर ममता हार जाती है और शेर जीते जाते है.