Video: लखनऊ इमारत गिरने से हादसे में 4 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, बचाव कार्य जारी
Lucknow Building Collapse News: लखनऊ में सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में शहीद पथ के पास बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं, 27 घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन को रेफर किया गया है. इससे पहले सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. SDRF और NDRF की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. सीएम योगी ने SDRF और NDRF की टीमों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं वहीं घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.