Bulandshahar Viral Video: रिहायशी इलाके में मिले अजगर की शामत आई, तमाशा बनाकर खूब खेले बच्चे
Oct 06, 2022, 14:25 PM IST
Bulandshahar Python Viral Video: बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव में अजगर निकला आया जिसके बाद गांव के युवा और बच्चों ने अजगर को पकड़कर उसका तमाशा बना दिया. वह अजगर को लेकर यहां वहां घूमते नजर आए और उससे खेलते नजर आए. काफी देर बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित जगह छोड़ा गया.