Khurja Jewellery Loot Case: सर्राफ के यहां 17 लाख के जेवरों की लूट के केस में बड़ा खुलासा, B. Tech फाइनल ईयर का स्टूडेंट निकला मुख्य आरोपी
Jun 09, 2022, 23:45 PM IST
बीते चार जून को बुलंदशहर के खुर्जा में 17 लाख की ज्वेलरी की लूट को अंजाम देने वाला बीटेक फाइनल ईयर का छात्र निकेलगा, यह बात शायद ही किसी ने सोची होगी. लेकिन खुर्जा पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने जब इस लूट की घटना की संयुक्त जांच शुरु की तो आरोपी निकला बीटेक फाइनल ईयर का छात्र अंकित तेवतिया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अंकित ने बताया कि आखिर नोएडा के मशहूर कॉलेज में बीटेक की पढाई करने के बाद भी उसने इस लूट को क्यों अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंकित थाना गुलावठी के बराल गांव का है और बुलंदशहर की आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रहता है. अंकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस लूट वारदात को अंजाम दिया था और वह लूटे गए जेवरों को बेचर स्टॉक मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहता था.