Bulandshahar: होटल में दबंगों के उत्पात का Live CCTV Video, होटल मालिक ने ट्यूशन जा रही छात्रा से छेड़छाड़ का किया था विरोध
Bulandshahar Live CCTV Attack: बुलंदशहर में एक होटल मालिक ने ट्यूशन छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध किया तो दबंग युवक नकाब बांधे अपने साथियों के साथ होटल में तोड़फोड़ करने पहुंच गया. इस घटना का LIVE CCTV VIDEO भी सामने आया है. पुलिस इस मामले में 5 युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. यह घटना बुलंदशहर के बस स्टैंड औरंगाबाद की है.