Bulandshahr Video: प्रेमिका की हत्या कर सबके सामने कबूलने वाले `बल्लू` को मिली सजा - देखें वीडियो
Bulandshahr Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अदनान द्वारा की गई हत्या में फास्टट्रैक कोर्ट ने मात्र 78 दिन में हत्यारे अदनान उर्फ बल्लू को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है. फास्टट्रैक कोर्ट 2 के ADGC ने बताया कि 13 दिन के वर्किंग डे में ही आरोपी को यह सजा सुनाई गई है. सजा के अंदर अदनान को आजीवन कारावास और 50 हजार का अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है. आपको बता दें कि अदनान ने अपनी प्रेमिका आसमां की गला रेत कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद अदनान का कबूलनामा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.