WATCH VIDEO आचार संहिता लागू है, खत्म होते ही अफसरों का इंतजाम कर दूंगा, भाजपा विधायक के बिगड़े बोल
May 11, 2023, 01:45 AM IST
बुलंदशहर : बुलंदशहर में अफसरों को भाजपा विधायक की ओर से धमकी दिए जाने का मामला सामने आ रहा है. भाजपा विधायक का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह एक सभा को संबोधित कर रहे हैं. करीब 33 सेकंड के वीडियो में लक्ष्मीराज किसी घटना का जिक्र करते सुनाई देते हैं. वह कहते हैं कि मैं एक कार्यक्रम में था, उसी समय भाई साहब का फोन आया, मैंने तत्काल फोन किया, छोड़वाने का की बात कही. उन्होंने (हमारे आदमी) उसे छुड़वाया. इसके बाद हमें फोन किया कि छुड़वा दिया गया है. इसके बाद विधायक कहते हैं कि लेकिन, फिर भी अगर किसी अधिकारी ने गलती है, तो मैं मंच के माध्यम से कह रहा हूं आपको आचार संहिता लगी हुई. आचार संहिता के बाद उसका इंतजाम कर देंगे.