BJP विधायक ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, डिवाइडर पर छेनी हथौड़ा चलवाकर सामने ला दी सच्चाई
बुलंदशहर की भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह सिस्टम की कलई खोलने में जुटी हैं, विधायक ने जिले में 25 करोड़ की लागत से बनी रोड की गुणवत्ता खंगाली. पीडब्ल्यूडी सड़क के डिवाइडर की कराई जांच. छेनी हथौड़ा से मानक चेक करवाए और इंजीनियर और ठेकेदार के सामने ही पूरी पोल खोल दी.