तुम्हारा काम क्यों करूं, काजू-बादाम खिलाया पर वोट नहीं दिया... बीजेपी एमएलए का मुस्लिम फरियादी से विवादित बोल
Bulandshahr BJP MLA Video: बुलन्दशहर में भाजपा विधायक के विवादित बोल सामने आए हैं. मुस्लिम फरियादी से प्रदीप चौधरी ने कहा कि आपको काजू पिस्ता बादाम ख़िलाया, लेकिन आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया. मैं आपका काम नहीं कर पाऊंगा. फरियादी विधायक की बातों से रह गया सन्न