Bulandshahr: विधवा के अंधेरे घर में उजाला लेकर आई महिला आईपीएस, वीडियो देख आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू
Bulandshahr IPS Anukriti Sharma: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है,जिसे देखकर आप खूब तारीफ करेंगे दरअसल बुलंदशहर में तैनात महिला आईपीएस ऑफिसर ने महिला के घर को रोशन किया है.दरअसल विधवा महिला नूरजहां जब घर में शादी करके आई थी तब उनके पास बिजली का कनेक्शन नहीं था. काफी समय से इस घर में अंधेरे में रह रही थी. जब यह सब आईपीएस ऑफिसर अनुकृति शर्मा को पता लगा तो उन्होंने विधवा महिला को बिजली का कनेक्शन दिया इतना ही नहीं इस महिला की बिजली कनेक्शन का भुगतान खुद किया.. देखिए वीडियो..