सांड से पंगा लेना पड़ा भारी, जिंदगी भर का सबक मिला वायरल हुआ वीडियो
Apr 03, 2023, 09:00 AM IST
सांड से लिया पंगा तो वो नंगा भी कर सकता है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो दिख रहा है, जहां एक युवक सांड से खेल रहा था. लेकिन बुल अटै से वो बच नहीं पाया. उसने उठा उठा कर पटका. उसके कपड़े तक भी फाड़ डाले. कोई भी उसे बचाने नहीं आया