Gonda: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया तांडव, नीचे उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन Video
Aug 13, 2023, 20:12 PM IST
Gonda News: गोंडा जिले में छुट्टा जानवरों का आतंक इस कदर देखने को मिल रहा है कि अब वह पक्के मकान के छत पर भी चढ़ जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गोंडा से सामने आया है, जहां एक सांड घर की छत पर चढ़ गया और खूब आतानक मचाया. इसके बाद उसे नीचे उतारने के लिए क्रेन मंगवाई गई. बमुश्किल रस्सी से बांधकर आतंक मचा रहे सांड को नीचे उतारा गया. Watch Video