Bull Fight: सड़क पर सांडों में छिड़ा `महायुद्ध`, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर साधा निशाना
Bull Fight Viral Video: यूं तो सड़क, बाजार या किसी मैदान में सांडों की लड़ाई कभी भी देखने को मिल जाती हैं लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीच सड़क पर हो रही सांडों की लड़ाई का एक वीडियो शेयर कर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि उत्तर प्रदेश बना विश्व का वो अद्भुत स्थान जहां सड़कों पर बना है 'सांड अभयारण्य'.