Video: आवारा सांड ने सड़क पर जा रहे शख्स को फुटबॉल बनाया, CCTV वीडियो वायरल
सहारनपुर/ नीना जैन: सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह क्षेत्र के ननौता बस स्टैंड पर व्यक्ति बाइक से उतरकर कुछ सामान लेने के लिए रुका तो पीछे से आ रहे सांड ने व्यक्ति को जमीन पर पटक दिया. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वीडियो कैद हो गया. सांड के हमले का यह वीडिया काफी वायरल हो रहा है. हमारी आप से अपील है कि सावधान रहे सतर्क रहें.