बैलों की जोड़ी ने बाहुबली बनकर सड़क पर मचाया गदर, सबको गाजर मूली की तरह फेंका
Aug 13, 2023, 18:45 PM IST
बैलों में गजब की ताकत होती है, अगर ब्रेक फेल हो जाए तो रेल बनते देर नहीं लगती. ऐसे ही एक वीडियो में बैलों की एक जोड़ी बेकाबू हो गई. उसका मालिक उसे काबू करने की नाकाम कोशिश करता दिखा.दौड़ लगाते बैलों के सामने आया बाइक सवार. कुछ सेकेंड के फासले से बच गई जान.