VIDEO मेले में घुसा सांड़ भीड़ को कुचलते चला गया, सांसें थामने वाला
Saand ka Video महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में उर्स के दौरान सांड़ घुस गया. उर्स में शामिल होने को हजारों की भीड़ जुटी थी. सांड़ महिलाओं बच्चों को रौंदते चला गया और चीख पुकार मच गई. भीड़ के बीच मची भगदड़ में भी 14 लोग घायल हो गए.