Mainpuri Video: सपा के गढ़ में बुलडोजर एक्शन, नगर पंचायत चेयरमैन के अवैध मैरीज होम को गिराया गया
मैनपुरी/ अतुल सक्सेना : मैनपुरी के करहल नगर पंचायत के चैयरमेन सपा नेता अब्दुल नईम की पत्नी फरजाना बेगम के नाम पर बने अवैध मैरिज होम पर प्रशाशन का बुलडोजर चला है. सपा नेता ने तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मैरिज होम का निर्माण कराया था. लंबे समय से मामला कोर्ट में लंबित था और कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने सपा नेता अब्दुल नईम की पत्नी फरजाना बैगम की 5 करोड़ से अधिक की लागत से बना मैरिज होम पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया. सपा के गढ़ में हुई प्रशासन की बड़ी कार्यवाई से हड़कंप की स्थिति देखने को मिली.