Viral Video: बुलडोजर की अनोखी सर्विस का वीडियो वायरल, तोड़फोड़ ही नहीं अब सफाईवालों की भी जरूरत खत्म
Bulldozer Viral Video: तोड़फोड़ और निर्माण कार्य करते हुए तो बुलडोजर को ओपने अक्सर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी बोलडोजर को सफाई यानी झाडू और पोंछा करते हुए देखा है क्या. इस वीडियो में देखिये कैसे बुलडोजर बड़े ही शानदार ढंग से Sweeping and Moping कर रहा है.