Firing in Gonda: कहासुनी, मारपीट और पत्थरबाजी, फिर जमीनी विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां
Firing in Gonda: गोंडा में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. बताया जा रहा है कि पैदामीपुरवा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद आपसी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले आरोपी मुस्तकीम और पत्थरबाजी करने वाले हफीज को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को भी अपने कब्जे में ले लिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीडियो देखें