Agra News: `छोड़ दो बाबू छोड़ दो`, वो रहम की भीख मारता, मजूदरी मांगने पर दबंगों ने डंडे से पीटा
Agra Viral Video: आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल के पास दबंगों ने एक मजदूर को डंडों से इसलिए बुरी तरह पीटा क्योंकि वह अपनी मजदूरी के पैसे मांग रहा था. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.