Video: लड़कियों के कपड़े फाड़े, गोवर्धन पर थूका, कार पर गोबर का छीटा पड़ा तो काटा बवाल
Video: मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में गोवर्धन बनाने के दौरान विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि गोवर्धन बनाने के दौरान पास खड़ी एक कार पर गोबर के छींटे पड़ गए. जिसके बाद आरोपियों ने गोवर्धन की आकृति पर थूक दिया. इतना ही नहीं गोवर्धन पूजा का विरोध करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की. जब युवतियों और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. पीड़ित युवतियों ने आरोपियों पर बैड टच करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, मारपीट से कई युवतियां और उनके परिजन घायल हैं. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया. पीड़ित युवतियों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है. वीडियो देखें