Kanpur Viral Video: खुलेआम मौत बनकर सड़क पर घूम रहे सांड़, हमले में बुजुर्ग की मौत
Kanpur Video: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जहां सड़कों पर सांड़ों का आंतक बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बुजुर्ग प्रकाश नारायण अपने घर के अंदर जा रहे थे और सांड़ उनके घर के बाहर खड़ा थे. वह जैसे ही अंदर गए तभी सांड़ों ने उन पर हमला कर दिया. हमला इतनी जोर से था कि बुजुर्ग को उठा कर सड़क पर पटक दिया. सांडों के हमले से बुजुर्ग घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे मामले में नगर निगम की लापरवाही बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए अच्छा खासा फंड मिलने के बावजूद भी पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.