Video: दुकानदारों ने शटर गिराये, लोग जान बचाकर भागे, देखें बीच सड़क सांडों का `संग्राम`
Hamirpur Bull Fight: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सांडों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना में सदर कोतवाली इलाके के रमेड़ी तिराहे पर दो तीन सांड आपस में भिड़ गए, उनकी लड़ाई में एक दुकानदार की रेहड़ी पलट गई. जिसके बाद लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आए. दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिये और लोग अपने घरों में छुप गए.