मथुरा में पार्किंग ठेकेदारों की दबंगई, राधा रानी मन्दिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से मारपीट, देखें वीडियो
Aug 14, 2022, 14:36 PM IST
मथुरा-बरसाना के राधा रानी मन्दिर में श्रद्धालुओं से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले हैं, जो अपने परिवार के साथ बरसाना राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने राधा रानी मंदिर के पास बनी पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी की ही थी, जहां एक शख्स से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ पार्किंग पर मौजूद लोगों ने मारपीट कर दी. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से श्रद्धालुओं के साथ कुछ लोग इकट्ठा होकर मारपीट कर रहे हैं.