Watch Video: चलती रोडवेज बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Fri, 30 Dec 2022-8:54 pm,

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक चलती रोडवेज बस में ये आग पेट्रोल पंप के सामने लगी. इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में शीशे तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर घंटो तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बता दें कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे मेरठ से चंदौसी के लिए रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर जा रही थी. संभल बस स्टैंड चौराहा पर यात्रियों को उतारकर जैसे ही रोडवेज बस चली, तभी बस की वायरिंग में आग लग गई. देखते ही देखते थोड़ी ही देर में बस में धू-धू करके आग की लपटें उठने लगी. ये देख आस-पास के दुकानदारों ने आवाज देकर बस चालक को आग लगने के बारे में जानकारी दी. इसके बाद चालक बस के नीचे उतर आया. बस में आग लगती देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. दुकानदारों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया. देखें वीडियो...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link