Lakhimpur News: युवा कारोबारी की हैरान करने वाली मौत, गदर-2 देखने मॉल पहुंचा था युवक
Live Heart Attack Death in Lakhimpur: लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में शनिवार शाम गदर-2 फिल्म देखने के लिए निकले दवा व्यवसायी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना की लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में युवक जैसे ही फन मॉल के गेट पर पहुंचता है तभी फोन पर बात करते-करते वह लड़खड़ा जाता है और पास ही में लगे कुर्सी-मेज पर अचेत होकर गिर जाता है. उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है मगर इससे पहले ही उसकी सांसों की डोर टूट चुकी होती है. कारोबारी की उम्र 35 साल बताई जा रही है.