अजगर से जान बचाने को बछड़े ने लगा दी जान की बाजी, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
Ajgar ka Video: बछड़े के लिए जानलेवा बना अजगर.अजगर बुरी तरह बछड़े के गले में लिपट गया. बछड़े का गला दबाने लगा अजगर.अजगर को हटाने का प्रयास करती रही गाय. कई लोग भी पास में खड़े थे. किसी की हिम्मत पास जाने की नहीं हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.