कैमरा ऑन था और मोबाइल लेकर उड़ गया Kea Bird, वीडियो हुआ वायरल
Feb 13, 2022, 18:45 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है. यह वीडियो कीआ बर्ड का है (जो तोते की एक प्रजाति है) जो एक लड़के से मोबाइल फोन लेकर उड़ गया. मोबाइल का कैमरा ऑन था लिहाजा जब तोते ने आसमान में उड़ान भरी तो एक बेहतरीन वीडियो तैयार हो गया. बाद में वह लड़का अपना फोन खोजता हुआ पक्षी के पीछे आ जाता है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पक्षी मोबाइल फोन लेकर उड़ जाता है, तब मोबाइल का कैमरा ऑन था. फोन लेकर पक्षी काफी दूर निकल जाता है. उसके द्वारा बनाया गया यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. देखें यह वायरल वीडियो...