Viral Video: अचानक फट गई सड़क, जमीन में समा गई तेज रफ्तार से आती कार, देखें वीडियो
Car Accident Viral Video: सड़क पर बने मेनहोल अक्सर हादसे को अंजाम देते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक मेनहोल अचानक धंस गई, जिसके बाद तेज गति से आती कार बेकाबू होकर उसमें समा गई. यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.