Video: एक्सीडेंट के दौरान सिरफिरों से सावधान, वकील को कुचलकर भागी कार
Kanpur Accident Video: कानपुर में एक्सिडेंट कर रही कार को रोकना एक वकील के लिए जानलेवा साबित हुआ. वकील ने कार के आगे खड़े होकर जब उसे रोकने की कोशिश की तो कार वाला उसे भी कुचलकर वहां से भाग निकला. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है.