नोएडा की सोसायटी में कार ने महिला को रौंद डाला, एक्सीडेंट का भयानक CCTV सामने आया
road accident viral video: नोएडा की महागुन मॉडर्न सोसायटी में कार चालक ने महिला को कुचल डाला.मार्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला धीरे धीरे सड़क पर कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने रौंद डाला.महिला के पहिये के नीचे आने पर भी नहीं हटाई गाड़ी. बुरी तरह घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.